अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर अतरौलिया समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक हुई। मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव रहे। अध्यक्षता रामकवल वर्मा तथा संचालन जयप्रकाश यादव ने किया।
बैठक में पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को जिताने की अपील की गई। सपा राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। संविधान का गला घोटा जा रहा है। दलितों पिछड़ों का हक छीनने की कोशिश की जा रही है। आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रचा जा रहा है। आज सभी लोगों को एकजुट होकर इसका जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्नातक चुनाव में पार्टी प्रत्याशी कमलाकांत मौर्य को भारी मतों से कार्यकर्ता जिताने का कार्य करें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, सुभाषचंद जायसवाल, बर्मन यादव, चंद्रजीत यादव, शीतला निषाद, लच्छीराम वर्मा, कन्हैया गौड़, कमला यादव लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद