आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सोमवार को कंधरापुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया, तो वहीं थाना परिसर की साफ-सफाई अच्छी न होने पर थाना प्रभारी को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। पुलिसकर्मियों से लागू किए गए नए कानूनों से संबंधित प्रश्न पूछे। पेंडिंग विवेचनाओं के सम्बन्ध में संबंधित विवेचकों से स्थिति की जानकारी ली। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मचारियों को नए कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति परखी। पेंडिंग विवेचनाओ के संबंध में संबंधित विवेचकों से स्थिति की जानकारी लेने के साथ संबंधित को निर्देश दिए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार