आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव के बाद ऐक्शन में आए पुलिस अधीक्षक की दायित्वों के प्रति लापरवाह पुलिस कर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। बुधवार को थाना प्रभारी तहबरपुर व उसी थाने के दो सिपाहियों के अलावा चौकी प्रभारी लालगंज को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इस प्रकार इस महीने अब तक सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इससे पहले
अहरौला थाने के उप निरीक्षक अवधेश यादव एवं आरक्षी अश्वनी यादव द्वारा वादी की तहरीर पर बिना विधिक राय प्राप्त किए ही 8 जून को अभियोग पंजीकृत करने तथा उक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र को जनसुनवाई रजिस्टर में अंकित करने में लापरवाही आदि के आरोप में तथा चौकी प्रभारी माहुल शिव सागर यादव को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर निलंबित किया गया था।
बुधवार को तहबरपुर की थाना प्रभारी मधु पनिका को वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत न कराने, अभियोग से संबंधित आरोपित को बिना लिखा-पढ़ी के थाना तहबरपुर पर अवैध रूप से बैठाने, पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप मे तथा आरक्षी गौरव कुमार यादव व अजय कुमार राय को एक आरोपित को उसके घर से उठाकर बिना लिखा-पढ़ी के अवैध रूप से हवालात में बंद करने, पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया।
इसी क्रम में लालगंज चौकी प्रभारी अजीत कुमार चौधरी पर आरोप है कि 17 मार्च को थाना देवगांव पर पंजीकृत मुकदमे की विवेचना में लगभग तीन माह का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अपहृता की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास न करते हुए उसकी बरामदगी, विवेचना का निस्तारण न करने, लोक सभा चुनाव के दौरान एनबीडब्लू की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाइ, निरोधात्मक कार्रवाइयां, प्रकाश में आए गो-तस्करी के आरोपितों का सत्यापन, निरोधात्मक कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी न करने, जनशिकायत प्रकोष्ठ व उच्चाधिकारीगण से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर मात्र खानापूर्ति कर सरसरी तौर पर जांच करते हुए विलंब से आख्या प्रेषित करने, कस्बा लालगंज निवासी एक व्यक्ति का उत्पीड़न करते हुए उनकी मोटर साइकिल सीज करने का आरोप है। इससे कस्बा लालगंज के व्यापारियों, ठेकेदारों में रोष व्याप्त हुआ। इसके अलावा चौकी में किसी अन्य व्यक्ति के निरन्तर आने-जाने एंवं चौकी के कार्यों में दखल देने की भी जानकारी एसपी को मिली थी। चौकी प्रभारी को पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता व पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल