लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रानी की सराय क्षेत्र के चकखैरूल्लाह में स्थित ‘किया’ शोरूम में सोमवार को सोनेट कार लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लांचिग भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल व शोरूम के संस्थापक हाजी इसरार अहमद व अंपायर किया के मैनेजिंग डायरेक्टर मुहम्मद हाशिम इसरार ने संयुक्त रूप से किया।
आगंतुकों के प्रति एमडी मोहम्मद हाशिम ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि आज सोनेट कार लांच हुई है। जो काफी अलग डिजाइन को स्पोर्ट करता है और लगभग दो दर्जन से अधिक फीचर्स हैं। उन्होंने बताया कि नई सोनेट कार में उपभोक्ताओं को एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने नई किया सोनेट में 25 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। बताया कि 6 एयर बैग्स और 10 एडीएएस फीचर शामिल हैं। कंपनी ने नई सोनेट में 10.25 इंच का एलसीडी डिजिटल कलस्टर दिया है। फ्रंट में वेंटिलेटेड शीट होगी। इनबिल्ड एयर प्यूरीफायर है। इसके अलावा 7 स्पीकर बोस सिस्टम सहित कार में कई प्रकार की खूबियां शामिल की गई है।
इस दौरान बुक की गई कई सोनेट कार को मुख्य अतिथि द्वारा ग्राहकों के सुपुर्द किया गया। कुछ ग्राहकों द्वारा 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर गाड़ी लेने की इच्छा जाहिर की गई है। इस अवसर पर हाजी इसरार अहमद, मोहम्मद जफर, सीए मोहम्मद नोमान, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद हातिम, निजामुद्दीन, लक्ष्मी सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, मंसूर प्रधान, शाहिद प्रधान, हाफिज इरफान अहमद, चन्दन, सचिन सिंह, नूर आलम, शहाबुद्दीन पप्पू, शहाबुद्दीन शब्बू, इमरान अहमद, नौशाद अहमद उर्फ लड्डन, अजय यादव, अब्दुल खालिक, मोहम्मद तालिब, मिस्टर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद