Sonbhadra: सीएमओ ऑफिस पहुँचे DM, अनाधिकृत वाहनों को देखकर भड़के

शेयर करे

स्टाक रूम का किया निरीक्षण, बच्चों को समय से वैक्सीनेशन कराने के दिए निर्देश

सोनभद्र (सृष्टि मीडिया)। डीएम ने सीएमओ आफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराई जाए। दिव्यांग प्रमाण-पत्र की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाए जाएं। उन्होंने स्टोर रूम का निरीक्षण किया और परिसर के बाहर वाहन खड़े मिले। इस दौरान अनाधिकृत तरीके से बाहर खड़े वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। स्टोर रूम पर डीएमएफ फंड से क्रय की गई सामग्री के बारे में आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए क्रय की गई चादर को देखा। गुणवत्ता युक्त चादर खरीदने को कहा।

टीकाकरण समय से लगवाने का निर्देश

जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। टीकाकरण को मिलने वाले वैक्सीन को समय से सीएचसी व पीएचसी केंद्रों तक पहुंचाया जाए। बच्चों के जन्म के समय टीकाकरण समय से नवजात शिशुओं को लगवाई जाए। उन्होंने हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण लगाने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी स्टोर महेन्द्र दूबे को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी दवाएं व फ्रीज स्टोर रूम में अधिक मात्रा में पड़े हुए हैं, उसे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *