कोई दौड़ाएगा आटोरिक्शा तो कोई बजाएगा सीटी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी के दिन सभी 16 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। इसमें नौ प्रत्याशी आजमगढ़ तो सात प्रत्याशी लालगंज सुरक्षित सीट पर चुनाव मैदान में हैं। आवंटित चुनाव चिह्न में आटो रिक्शा और सीटी को भी शामिल किया गया है।
69-आजमगढ़ लोकसभा के रिटर्निंग आफिसर द्वारा भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव को चुनाव चिह्न कमल, समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव को चुनाव चिह्न साइकिल, बहुजन समाज पार्टी के मशहूद अहमद को चुनाव चिह्न हाथी, जनराज्य पार्टी के पारस यादव को चुनाव सीटी, निर्दल प्रत्याशी पंकज कुमार यादव को गन्ना किसान, निर्दल प्रत्याशी शशिधर को बाल्टी, मौलिक अधिकार पार्टी के रविन्द्र नाथ शर्मा को आटो रिक्शा, निर्दल प्रत्याशी विजय कुमार को आलमारी एवं मूल निवासी समाज पार्टी के महेन्द्र नाथ यादव को चुनाव चिह्न हाकी और बाल आवंटित किया गया है।
इसी क्रम में 68-लालगंज सुरक्षित सीट के रिटर्निंग आफिसर द्वारा बहुजन समाज पार्टी की इन्दू चौधरी को चुनाव चिह्न हाथी, भारतीय जनता पार्टी की नीलम सोनकर को चुनाव चिह्न कमल, समाजवादी पार्टी के दरोगा प्रसाद सरोज को चुनाव चिह्न साइकिल, निर्दल प्रत्याशी सुष्मिता सरोज को एअरकंडीशनर, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) के बलिन्दर को हाकी और बाल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गंगादीन को चुनाव चिह्न बाल और हंसिया एवं बहुजन मुक्ति पार्टी के राम प्यारे को चुनाव चिह्न चारपाई आवंटित किया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *