आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का एक दिवसीय धरना गुरूवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शुरू हुआ जो जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता के बाद सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे तथा संचालन जिलामंत्री साकेत चतुर्वेदी ने किया।
प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि संगठन धरना तथा अनशन प्रदर्शन मजबूरी में करता है। आज एक दिवसिय धरने के बाद समस्या समाधान का रास्ता निकाला है। श्री राय ने कहा कि हिमांशु राय मृतक आश्रित का प्रकरण एवं ओमप्रकाश यादव खासबेगपुर के वेतन भुगतान पर जिला विद्यालय निरीक्षक सहमत हुए। श्री राय ने कहा कि सुबाष इंटर कालेज करखिया के वेतन पर जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रयास से प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया, जो एक अच्छा संकेत है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि आगे अगर प्रबंधक का रवैया ठीक नहीं रहा तो निश्चित रूप से वह प्रबंध तंत्र के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। बंदना उपाध्याय महराजगंज के प्रकरण को विधि सम्मत निस्तारित करने का आश्वासन जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया है। कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।
जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे एवं जिलामत्री साकेत चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान संघर्ष से ही होगा। नेताद्वय ने इस बात आश्चर्य व्यक्त किया कि राम प्रवेश राम परिचारक यशोदा लाल मिश्र उ०मा०वि० बड़ागांव को अनावश्यक विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा परेशान किया जा रहा है, जिसके निस्तारण का भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया। अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक से हुये सकारात्मक वार्ता के पश्चात धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर शेषनाथ मिश्र, नागेन्द्र कुमार, भूपेश कुमार सिंह, दुर्गेश राय, दिनेश सिंह, विजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रामप्रवेश राम, अभिषेक, ओमप्रकाश यादव, विजय बहादुर सिंह, बंदना उपाध्याय, रामसेवक राम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार