फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर में शनिवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह एवं आरएएफ इंस्पेक्टर शशिकान्त यादव के नेतृत्व में आरएएफ के जवानों ने सिविल पुलिस के साथ रूट मार्च कर शांति का संदेश दिया। रूट मार्च थाना कोतवाली फूलपुर से शुरू होकर रोडवेज, स्वर्णकार गली, मंगल बाजार, शंकर जी तिराहा, चौक, मच्छरहट्टा होते हुए थाना कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। अगर किसी ने त्यौहार में खलल डालने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के स्थानी बाजार व संजरपुर बाजार में सरायमीर थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक प्लाटून आरएएफ के जवानों ने मवेसी खाना चौक खरेवा मोड़ नंदाव मोड संजरपुर बजार छाऊ मोड आदि जगहों पर फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, बनवारी यादव, अजीज खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय, राहुल यादव