लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव निवासी बलिया जिले में तैनात सिपाही राहुल यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार देर रात बलिया जिले के रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में सिपाही राहुल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राहुल यादव बलिया जिले में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी बंदना यादव भी अयोध्या में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। पति-पत्नी दोनों जीवितपुत्रिका व्रत (जीवितिया) पर छुट्टी लेकर अपने घर करिया गोपालपुर गांव आए थे। त्योहार सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को राहुल यादव अपने घर से जौनपुर होते हुए अयोध्या और फिर बलिया अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मंगलवार रात करीब 11 बजे उनके छोटे भाई रोहित यादव को फोन पर मिली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल यादव का विवाह इसी वर्ष भुड़की गांव निवासी बंदना यादव से हुआ था। शादी के मात्र कुछ महीने बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे नवविवाहिता पत्नी सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बुधवार को शव जब पैतृक गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों के करूण क्रंदन से वातावरण गूंज उठा। पुलिस विभाग के जवानों ने भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद