सोलर बैट्री चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मुबारकपुर पुलिस ने सोलर बैट्री चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सूर्यभान उपाध्याय पुत्र सभाजीत उपाध्याय निवासी ग्राम बिजरवा थाना मुबारकपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुलऊर बाजार में सोलर लाइट बैट्री चुराया जा रहा था। हम लोगो के जाग जाने पर चोर भाग गये। उक्त सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि सोलर बैट्री चोरी हुआ है चोर व चोरी में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर के चोरी की बैटरी के साथ मऊ की तरफ से सठियांव की तरफ आ रहा है। जल्दी किया गया तो पकड़े जा सकते हैं। पुलिस सठियांव चौराहे पर पहुंच गयी। इसी दौरान एक वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस को देख चोर भागने का प्रयास किये लेकिन पुलिस ने एक को घटनास्थल पर धर दबोचा। जबकि तीन अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम अंगद यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव निवासी सोबईबाद थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया। फरार अभियुक्तों का नाम सनोज यादव पुत्र संजय यादव, विक्की शर्मा पुत्र सुनील शर्मा व रितेश यादव पुत्र उमेश यादव निवासीगण सोबईबाद थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया। इनके कब्जे से दो अदद सोलर लाईट की बैट्री, व चोरी में प्रयुक्त की गयी वाहन स्वीफ्ट डिजायर बरामद हुआ।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *