माटी और अक्षत पहुंचा पल्हना ब्लाक

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 3 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत से अक्षत और माटी का कलश लेकर सैकड़ों ग्रामीण देश भक्ति गीत बजाते हुए एक रैली निकाल कर देश के वीर सपूतों और निर्माण कर्ताओं का स्मरण करते हुए कलश यात्रा विकास खंड पल्हना प्रांगण पर पहुंचे।
विकास खंड पर ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू, बीडीओ पवन सिंह व अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने अमृत कलश प्राप्त करके संरक्षित किया गया। यह अमृत कलश ब्लॉक से जनपद होते हुए दिल्ली भेज दिया जाएगा जहां विकसित होने वाले उद्यान के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत नंदलाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह, मनीष पटेल, अशोक राजभर, ग्राम पंचायत अधिकारी शिव शंकर, चंदन सरोज, अमृता सिंह तथा ग्राम प्रतिनिधियों में राम शब्द, ज्ञान प्रकाश, संगीता, पंकज सिंह, लालसा यादव, मोहन गुप्ता, रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *