निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सोहित कुमार सोमवार को वाराणसी में जी-20 के सम्मेलन में ब्लैक पाटरी का लाइव डेमो बनाकर दिखाया। सम्मेलन में कई देशों के मंत्री और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी उद्योग के कई एवार्ड्स से सम्मानित सोहित कुमार प्रजापति ने लाइव डेमो पूरे जी-20 समूह को दिखाया। उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए गौरव कि बात है कि इतने बड़े सम्मेलन में निजामाबाद के मिट्टी के बर्तन लाइव बनाकर दुनिया के लोगों को दिखाया गया। निजामाबाद ब्लैक पाटरी की पूरी दुनिया में अपनी पहचान है जिसके लिए निजामाबाद के सैकड़ों परिवार रात दिन कड़ी मेहनत कर मिट्टी के सामान बनाते हैं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र नाथ मिश्र