निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के जनता इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी ने कहा कि समाज को बेटियों के प्रति भेदभाव का नजरिया बदलना पड़ेगा तभी समाज और देश की प्रगति होगी। विद्यालय के प्रवक्ता एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि बेटियों के शिक्षित होने से पूरा समाज शिक्षित होगा। आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें देश की बेटियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है और हर क्षेत्र में आगे भी हैं। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ.दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रगतिशील समाज में बेटियों का होना विकसित भारत के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर सभापति तिवारी, गणेश राम सोनकर ,गिरीश यादव, सत्येंद्र सिंह, श्रीचंद यादव रहमान, संत प्रकाश, राजमणि सिंह, रंजीत सोनकर, सत्येंद्र पांडेय, राहुल पाठक, अमिताभ त्रिपाठी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र