पवन का जीवन बचाने के लिए समाजसेवियों को आगे आने की जरुरत-रामकुंवर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लड कैंसर पीड़ित पवन राजभर की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव की पहल पर भिक्षाटन के पाचवें दिन 15305 रुपये की मदद किया गया।
ब्लड कैंसर पीड़ित गरीब असहाय मासुम पवन राजभर की जिन्दगी के सलामति के लिए विकास खण्ड तरवां क्षेत्र के सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल हड़ौरा, रासेपुर द्वारा 15305 रुपये की मदद दी गयी। इसी क्रम में मां सोनियां इण्टर कालेज भगवानपुर लठवां के विद्यालय में ब्लड कैंसर विजेता गोलू यादव ने मासूम पवन के लिए भिक्षाटन कर 6212 रुपये की धनराशि मदद के लिए इकट्ठा किया। इसी क्रमें हड़ौरा गांव के गायत्री यादव ने 2001, राष्ट्रीय बालिका इण्टर कालेज प्रवक्ता रफअत परवीन ने 2500, प्रो. शशिकान्त यादव ने 5000 रुपये का सहयोग किया। कंचनपुर बाजार के दुकानदारों ने 6535 रुपये का सहयोग प्रदान किया। समाजसेवी रामकुवर यादव ने बताया कि ब्लड कैंसर जैसी घाटक बीमारी से जिन्दगी और मौत से जूस रहे गरीब बालक पवन के जीवन को बचाने के लिए समाज के प्रभुत्व लोगों को आगे आने की जरुरत है जिससे की उसकी जान बचायी जा सके।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *