अंतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पिछले 5 जुलाई से समाजसेवी विनीत रंजन लापता हैं। जिसको लेकर परिजनों समेत पूरा क्षेत्र परेशान है। कांग्रेस नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।
समाजसेवी विनीत रंजन के छोटे भाई मनीष दुबे ने बताया कि उनके भाई विनीत रंजन 5 जुलाई को सुबह लगभग 7 बजे के आसपास घर से निकले और दुकान पर आए। लगभग 10 बजे दुकान बंद कर देउरपुर बाजार की तरफ निकले, उसके बाद लापता हो गये। उनका फोन भी बंद आ रहा है। हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। उनका परिवार से किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं था। विनीत रंजन स्वयं भी किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं करते थे। इसलिए परेशान होकर हम लोग थाने पर गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए।
आपको बता दें कि परिजनों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव अजीत राय, कांग्रेस नेत्री अंजली पांडेय समेत तमाम कांग्रेस के नेता भी थाने पर पहुंचे। कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस से यह गुहार लगाई कि जल्द से जल्द विनीत रंजन का पता लगाया जाए क्योंकि वह एक जुझारू नेता थे। कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं विनीत रंजन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद