लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कौन कहता है इंसानियत जिंदा नहीं है, इंसानियत की जिंदा मिसाल बनकर उभरे समाजसेवी वैभव सिंह हैप्पी। बताते चलें कि दो-तीन दिन पहले ग्राम सभा सिधौना में इस समय गायें इधर-उधर घूमती नजर आ जाती है। जो कई बार वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाती है। देवगांव मेंहनाजपुर रोड के किनारे एक गाय घायल अवस्था में पड़ी थी। उसी रास्ते से जाते वक्त समाजसेवी वैभव सिंह की नजर उस घायल गाय पर पड़ी। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ उस घायल गाय को गौशाला पहुंचाया और लालगंज गौ चिकित्सा टीम आकर उस गाय का इलाज किया। मौके पर मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल अपने हमराहियों के साथ उपस्थित रहे।
क्षेत्र के कई ऐसे सामाजिक कार्य वैभव सिंह हैप्पी पूरे तन मन धन से करते हैं। इनका सहयोग चर्चा एवं हर्ष का विषय बना रहता है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे समाजसेवी हर क्षेत्र में रहते तो हर गांव हर क्षेत्र हर नगर एवं हर समाज के लोगों का विकास होता।
इस मौके पर विक्रम सिंह उर्फ बाघे सिंह, विक्की सिंह राजपूत, तेज प्रताप सिंह, आशीष पांडेय, दुर्गा प्रसाद पांडेय, सुरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद