पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकासखंड बिलरियागंज अंतर्गत हरखपुर गांव निवासी समाजसेवी सुनील चौहान ने मानपुर से हरखपुर तक रोड की खस्ता हालत को देखते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पटवध सरैया बाजार से मानपुर, हरखपुर, तोहफापुर होते हुए यह रोड बिन्दवल जयराजपुर के लिए चली जाती है। रोड की स्थिति बहुत खराब थी। 2025 में इस रोड की रिपेयरिंग सरैया बाजार से मानपुर गांव तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया। हरखपुर से लेकर बिन्दवल तक का काम भी पीडब्ल्यूडी के दूसरे ठेकेदार द्वारा किया गया। लेकिन बीच में मानपुर से हरखपुर तक एक किलोमीटर रोड यह बताते हुए छोड़ दिया गया कि यह रोड जिला पंचायत से बना है। अब स्थिति यह है कि एक किलोमीटर के रोड में इतने गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं कि यह पता ही नहीं चलता कि गड्ढे में रोड है या रोड पर गड्ढा है। बरसात के सीजन में आयेदिन पानी भरे गड्ढे में राहगीर साइकिल और बाइक से गिरकर रोज चोटिल होते हैं। उसके बाद भी विभाग अनजान बना हुआ है। समाजसेवी सुनील चौहान ने कहा कि अगर दो सप्ताह में टूटे रोड पर काम नहीं हुआ तो 22 सितंबर से मजबूरन सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना के नेतृत्व में धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट-बबलू राय