आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जमीरपुर गांव निवासी पवन राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर ब्लड कैंसर से पीड़ित है। पीड़ित की माली हालत अत्यंत दयनीय है जिससे उसका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। उसकी हालत को देख समाजसेवी ने भिक्षाटन कर आर्थिक मदद देने का बीड़ा उठाया। उन्होंने भिक्षाटन कर पीड़ित की मां को 17550 रुपए की आर्थिक मदद दी।
जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमीरपुर विकास खंड तरवा का 12 वर्षीय कक्षा छः का छात्र ब्लड कैंसर पीड़ित है। गरीब असहाय मासूम पवन राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर जमीरपुर गांव निवासी के ईलाज व सलामती के लिए समाजसेवी रामकुंवर यादव ने उक्त विद्यालय में भिक्षाटन किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित की मदद के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। ब्लड कैंसर पीड़ित बालक पवन राजभर की माता सुशीला देवी को 17550 धनराशि दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार