सोशल आडिट ब्लाक सभा की बैठक सम्पन्न

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड सभागार मुहम्मदपुर में सोमवार को सोशल आडिट ब्लाक सभा की बैठक जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संम्पन हुई।
जिला विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों की जो सोशल आडिट टीम द्वारा आडिट किया गया है उसमें सामने आया है कि गांव में रोजगार दिवस नहीं मनाया जाता है। सभी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक प्रत्येक माह में रोजगार दिवस मनाएं। मनरेगा के साथ-साथ उनकी पत्रावलियों को भी सही कर लें जिससे आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। ब्लॉक मुहम्मदपुर में पिछले वित्तीय वर्ष में बढ़िया काम हुए हैं लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ.आराधना त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार पवन कुमार श्रीवास्तव, सोशल ऑडिटर राजकुमार, सविता यादव, संध्या राय, रीना, जगजीवन, अनिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *