नाग पंचमी पर पूजे गये नाग देवता

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में नागपंचमी पर्व परपंरागत ढंग से मनाया गया। जगह-जगह विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूजन के साथ ही पहलवानों ने अखाड़े में दाव आजमाए।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार नागपंचमी पर प्रातः देव स्थानों के साथ घरों में दूध लावे चढाये गये। झूले केवल रस्म अदायगी भर रह गये। क्षेत्र के चड़ई अखाड़े पर सुबह ही पहलवानों ने दाव आजमाए। कस्बे में होने वाले ऐतिहासिक दंगल के न होने से लोग मायूस दिखे। देव स्थल पर सामूहिक पूजन में भी लोगो ने हिस्सा लिया।
पटवध संवाददाता के अनुसार बिलरियागंज थाना अंतर्गत तुर्क पड़री बाजार में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर शिव मंदिर के पास सोमवार को सुबह से ही आसपास के पहलवान एकत्रित होने लगे। दोपहर में अखाड़ा पूजन के बाद सभासद भोला सरोज द्वारा फीता काटकर आरंभ हुई कुश्ती में क्षेत्र के छोटे बड़े पहलवानों ने दांव आजमाया। अमन को अभिषेक ने और गुलशन को पछाड़ा शनि ने तथा सुन्दर को पछाड़ा विषम ने जिससे विषम विजेता रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। अखाड़े के रेफरी लालमन यादव ने बताया कि नाग पंचमी पर हर साल यहां दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के दूर दूर से पहलवान आकर दंगल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। प्रतियोगिता का संचालन नवनीत यादव ने किया। इस अवसर पर रामजीत यादव, अमित यादव, अच्छेलाल यादव आदि लोगों ने पहलवानों का हौसला आफजाई किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *