अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को स्थानीय क्षेत्र के डॉ.सुशीला ग्रामीण पीजी कालेज रतुवपार में सरकारी योजना के तहत महाविद्यालय के सभी 16 छात्र, छात्राओं को प्रबंधक मुख्य अतिथि शंभू नाथ सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टेबलेट वितरित किया गया। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट फोन पाकर बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा तथा उनका मनोबल बढ़ेगा। आज के डिजिटल युग में इसकी उपयोगिता को देखते हुए तथा छात्र, छात्राओं के आधुनिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन वितरण किया गया है। स्मार्टफोन पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी और लोग सेल्फी भी लिए। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ.मनोज कुमार एवं कॉलेज के संरक्षक चंद्रशेखर सिंह एडवोकेट सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद