मोहम्मदपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत सरस्वती शांति महाविद्यालय रानीपुर रजमो बिंद्रा बाजार में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में 300 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। श्री सिंह ने कहा कि सरकार की यह योजना हर छात्र छात्रा तक स्मार्टफोन पहुंचा कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। स्मार्टफोन से सारी व्यवस्था घर बैठे छात्र छात्रा कर सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक महेश्वर मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्राचार्य आशुतोष मिश्रा, दिलीप सिंह, आलोक सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, घनश्याम उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर यादव ने किया।
रिपोर्ट-एसपी यादव