586 छात्र-छात्राओं को बांटा गया स्मार्ट फोन

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खुरासो स्थित रामबचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा व पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया।
फूलपुर तहसील क्षेत्र के खुरासो स्थित रामबचन यादव स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व स्कूल प्रबंधक रामआसरे विश्वकर्मा ने 586 छात्र छात्राओं को वितरित किया। स्मार्ट फोन पाते ही छात्र एवं छात्राओं के चेहरे खिल उठे। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह स्मार्ट फ़ोन सरकार द्वारा वितरित किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि समस्त छात्र और छात्राएं इस डिजिटल युग में स्मार्ट फोन के जरिए ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा ग्रहण करें जिससे सभी छात्र-छात्राएं इस डिजिटल युग में अपनी पहचान बना सकें। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि रामबचन यादव महाविद्यालय के बीएड बीएससी के फाइनल छात्र एवं छात्राओं के लिए 586 स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। सभी छात्र एवं छात्राएं स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए अपनी शिक्षा में गुणवत्ता लावें। इस अवसर पर सुरेन्द्र बहादुर यादव, योगेश उपाध्याय, संतोष गिरी, डॉ.कनीज फातिमा, मनोज यादव, अज़रा आदि मौजूद रहे। संचालन रामानन्द सिंह ने किया।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *