लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश की निःशुल्क रोजगार परक योजना के अंतर्गत गोसाईगंज में सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक नीरज राय की देख-देख में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जोगिंदर राय द्वारा 103 स्मार्ट फोन वितरित किए गए। यह सभी स्मार्ट फोन बेरोजगार परक अभ्यार्थियों को वितरित किये गये।
स्मार्टफोन मिलने के बाद प्राप्तकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। इस मौके पर योगेंद्र राय ने कहा कि सरकार की योजना है कि भारत का कोई भी व्यक्ति कहीं से पीछे न रहने पाये। जहां छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है वहीं कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश की निःशुल्क रोजगार परक योजना के अंतर्गत आज यह स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है ताकि इन लोगों को भी तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके और स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले लोग भी समाज के साथ आगे बढ़ सकें।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद