आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ महोत्सव-2023 के अन्तर्गत हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी की अध्यक्षता में हेल्दी बेबी शो का आयोजन हरिऔध कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें अभिभावकों द्वारा अपने छोटे-छोटे बच्चों का वजन, चलने की स्थिति आदि की जांच करायी गयी, जिसके माध्यम से निर्णायकों द्वारा नम्बर दिये गये। हेल्दी बेबी शो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसीएमओ तथा अन्य चिकित्सक एवं अधिक संख्या में बच्चों के साथ उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार