आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के तहत आयोजित परीक्षा में रविवार को विभिन्न केंद्रों पर बच्चों ने अपना कौशल दिखाया। सामान्य बच्चों के लिए दिन के 10 से लेकर एक बजे तक एवं दिव्यांग बच्चों के लिए दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इसमें कक्षा 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को प्रति माह 1000 छात्रवृत्ति के रूप में इंटर तक पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है। यानी कुल 48000 छात्रवृत्ति के रूप में बच्चों को दिया जाता है।
परीक्षा के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमकी, मेंहनगर के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर एवं विज्ञान अध्यापक जयचंद गौतम प्रतिभागी बच्चों से प्रश्नों की जानकारी ले रहे थे। विद्यालय बंद होने के बाद फार्म भरे हुए बच्चों को जयचंद गौतम निशुल्क अतिरिक्त कोचिंग पढ़ाते रहे हैं। इस क्रम में पिछले वर्ष 5 बच्चे सफल हुए थे, जो सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं। जयचंद गौतम ने बताया कि परीक्षा में गणित, रीजनिंग, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है। इसमें कुल 180 प्रश्न विभिन्न भागों से पूछे जाते हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमुड़ी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़, डीएवी इंटर कॉलेज आजमगढ़, एसकेपी इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, निस्वां इंटर कॉलेज, गुरुकुल कॉलेज भंवरनाथ आदि परीक्षा केद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई गई।
रिपोर्ट-सुबास लाल