छात्र, छात्राओं को दी गयी स्किल डेवलपमेंट की जानकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय पालीटेक्निक में 15 दिवसीय एंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग का शनिवार को समापन किया गया। यह ट्रेनिंग स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन द्वारा संस्था के मार्गदर्शक प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉ. कृष्ण त्रिपाठी, डायरेक्टर डॉ.सुबोध कांत ने सेंटोम फाउंडेशन व इन्फोस फाउंडेशन द्वारा आयोजित कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन आर जायसवाल ने किया। डायरेक्टर सुबोध कांत ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिनों से चल रहा है जो डिप्लोमा तीसरे वर्ष के बच्चे हैं जो यहां लगातार पढ़ रहे हैं वह बच्चे भले ही ग्रामीण इलाके से आते हैं। यह बच्चे जब पास आउट होकर बड़ी इंडस्ट्री में जाएंगे तो किस तरीके से उन्हें काम करना है और इन्हें एक बड़ी कंपनी कैसे मिले, उसी के लिए मेरा यह लगातार प्रयास रहता है। बच्चों को ऐसा डेवलप किया जा रहा है कि यहां के बच्चे जब बड़ी कंपनियों में जाएंगे तो उनको कोई असुविधा नहीं होगी। यहां पढ़ने वाले बच्चों के प्लेसमेंट की पूरी गारंटी ली जाती है।
विद्यार्थी रितिक राज ने बताया कि 15 दिन के अंदर हमने कम्युनिकेशन स्किल, इंटरव्यू स्किल्ड और प्लानिंग टाइम मैनेजमेंट और बहुत कुछ सीखा। पलक श्रीवास्तव ने बताया कि सॉफ्ट स्किल्ड का यह कोर्स है जो हमारे भविष्य व जॉब के लिए अच्छा होगा। इसमें हमें बहुत कुछ बताया गया जो हमारे भविष्य के लिए बेहतर होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अखिलेश उपाध्याय, एकेडमिक ऑफिसर व अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *