साठ युवाओं को मिला नौकरी का अवसर

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेरमा विशंभरपुर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर के निकट युवा शक्ति संगठन के सौजन्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई संगठन के अध्यक्ष भरत लाल यादव ने की। मेले में टाटा, महिंद्रा, एमआरएफ टायर समेत कुल चार नामी कंपनियों ने भाग लिया और क्षेत्र के 60 बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया।
आयोजकों के अनुसार, इस रोजगार मेले में कुल 65 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से अधिकांश का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोहित पाल, प्रधान अजीत यादव, दिनेश यादव, अभिषेक यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया। प्लेसमेंट अधिकारी विकास सिंह ने कहा, यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। आज 60 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है, और हमें आशा है कि भविष्य में भी ऐसे और कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को और बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस सफल आयोजन से बेरोजगार युवाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से गांवों के युवाओं को नई दिशा मिलेगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *