लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेइली चिउटहरा मोड़ पर जीवन उजाला समिति के सौजन्य से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 16 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। उद्घाटन करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं होता। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि इस समिति के लिए जितना संभव होगा वह सहायता करते रहेंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र का होने के नाते उन्हें गर्व है कि उनके क्षेत्र के लोगों ने ऐसा काम किया जिससे जरूरत पड़ने पर किसी की जान को बचाया जा सकेगा। समिति के अध्यक्ष डा.राजेश यादव, महामंत्री संजय यादव, सचिव राजेश मौर्य, संजीव समेत कुल 16 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। आजमगढ़ जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की ओर से डा.संतोष सरोज, डाली पांडेय, राजेंद्र कुमार यादव, जयनाथ, आलोक चौहान, विजय प्रकाश पांडेय की टीम सहित राज नारायण यादव, कांता यादव, पूर्व प्रधान सुभाष चंद्र यादव, रम्मन यादव, मनराज यादव एडवोकेट, बेईली ग्राम प्रधान लाल साहब यादव, सहतू प्रजापति, बीडी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक उमेश यादव, डा.राजेश यादव, संजय यादव, सुनील प्रजापति तथा राजेश मौर्य ने सभी आगंतुकों व रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद