संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सरायमीर पुलिस ने 6 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सभी 6 आरोपित वारंटियों के खिलाफ न्यायालय से बार-बार सूचना देने के बाद भी आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। न्यायालय के आदेश पर उनको गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जिसमें मुख्तार पुत्र वकील, शमां पुत्री वकील, पलकधारी पुत्र रामपतरन, सुरेंद्र पुत्र पारस, रामपलट पुत्र मंजाराम व मोवीन पुत्र इमाम अली निवासीगण सरायमीर शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव