आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त रूपेश सिंह पटेल व इसके 6 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त रूपेश सिंह पटेल पुत्र सूरज सिंह उर्फ सूर्य सिंह निवासी हसनपुर थाना रानी की सराय जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए लूट, डकैती, हत्या जैसे आपराधिक कार्य कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं.- “डी- 141” होगा। जिन सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है उनमें मो. अनस पुत्र एजाज अहमद निवासी सम्मोपुर आइया थाना रानी की सराय, आलोक पाण्डेय पुत्र जितेन्द्र पाण्डेय निवासी चकिया थाना रानी की सराय,संगम गुप्ता पुत्र स्व. अजय गुप्ता निवासी स्टेशन रोड थाना रानी की सराय, शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी निवासी घाटीपट्टी थाना रानी की सराय, संतोष सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भगहा थाना रानी की सराय, शुभम सोनकर उर्फ छोटू सोनकर पुत्र दारा सोनकर निवासी राजागली थाना रानी की सराय को सूचीबद्ध किया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार