आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महिलाओं तथा बालिकाओ के स्वावलंबन, सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक, मानसिक उत्थान हेतु शासन द्वारा, चलाये जा रहे जागरूकता प्रशिक्षण मिशन के द्वितीय चरण का समापन व सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को स्वावलंबन, सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक, मानसिक उत्थान हेतु जागरुक किया गया तथा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिला कोआर्डिनेटर राकेंदु भूषण शुक्ला के तत्वावधान व निरीक्षण में संतोष पांडेय, देवेंद्र राय, संजय कुमार सिंह, मनीष पांडेय, रितिक मिश्रा, सपना पांडेय आदि ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णपाल जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय द्वारा मिशन शक्ति द्वितीय चरण की महिलाओं व बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार