लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली प्रांगण में शनिवार को क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 6 फरियादियों ने अपना शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें से किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका और सभी को संबंधित विभाग के उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को सुपुर्द कर इसके शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया गया। इस अवसर पर नवागत देवगांव कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह, विपिन सिंह, लालजी, लेखपाल दिवाकर उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद