फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के ब्लाक कार्यालय परिसर के मीटिंग कक्ष में विश्व शौचालय दिवस के समापन एवं मानवाधिकार दिवस पर सहायक विकास अधिकारी आईएसवी राजेंद्र प्रसाद यादव, खंड प्रेरक ममता श्रीवास्तव, ब्लाक मिशन मैनेजर शीरीन फातिमा व गोपाल गौतम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थी एवं सामुदायिक शौचालय के रख रखाव के लिए नियुक्त समूह की महिला दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सामुदायिक शौचालय सुदनीपुर पर नियुक्त समहू की महिला दीदी शकुंतला को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने गली मुहल्ला को स्वच्छ रखने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हथिनोरा के सामुदायिक शौचालय की देखरेख के लिए नियुक्त सुनीता व व्यक्तिगत शौचालय के लिए रमाकांत भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय