मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय स्तर पर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसका प्रमाण शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर उस समय देखने को मिला जब एक के बाद एक ने डीएम के समक्ष अपनी बात रखनी शुरू की।
भोरमपुर निवासी बंगा यादव ने ग्राम प्रधान व सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के बेटे की शादी 2024 में हुई है, जबकि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा सरकारी लाभ देने की नीयत से 2019 में ही परिवार रजिस्टर में पत्नी का नाम दर्ज कर वर्ष 2019 में परिवार रजिस्टर में अलग कर दिया गया। इसे गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसी क्रम में जिगिनी गांव निवासी खुरचन्द व सरिता ने शिकायती पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास बहाल किए जाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने पीडी, डीआरडीए व एसडीएम मेंहनगर को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उमरी गनेशपुर निवासी सुरेश ने आवेदन दिया कि सरकारी भूमि पर गांव का एक व्यक्ति अवैध कब्जा किया है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इस पर डीएम ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई करें। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसपी हेमराज मीना ,मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना, एसडीएम प्रशांत कुमार ने सभी फरियादियों की शिकायत को ध्यानपूर्वक बारी-बारी सुना और सभी के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश संबंधित को दिए।
इस दौरान कुल 71 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि बाकी मामलों में संबंधित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। डीएम ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल से जल में कोताही न बरती जाए।
बोआई का समय चल रहा हैं। खेतांे में पराली न जले, इसके लिए पैनी नज़र रखी जाए। इस दौरान राजस्व के 48 ,पुलिस 11, विकास 9, नगर पंचायत 1, आपूर्ति के 2 मामले आए। नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी, सीएमओ अशोक कुमार सिंह, डीएफओ जीडी मिश्र, डीएसओ सीमा सिंह, बीएसए राजीव पाठक, अधिशासी अभियंता, डीडी कृषि मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला दिव्यांगजनसशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी