साहब! लक्ष्य नाम पर आरोग्य मित्रों का हो रहा उत्पीड़न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे आरोग्य मित्रों ने नियोक्ता कंपनी द्वारा टारगेट के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। आरोग्य मित्रों का कहना था कि राइटर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हमें प्रदर्शन सुधार योजना भेजी गई थी। उसके तहत आयुष्मान कार्ड धारकों को भर्ती कर उनके कार्ड से ट्रांजेक्शन करवाना था। स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं के अनुसार इतनी भर्ती संभव नहीं है कि आरोग्य मित्र कंपनी के टारगेट को पूरा कर सकें। टारगेट पूरा न करने पर कंपनी द्वारा बड़ी संख्या में प्रदेश भर के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आयुष्मान भारत आरोग्य मित्रों को टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं जिले के 23 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 6 आयुष्मान भारत आरोग्य मित्रों को टर्मिनेट कर दिया गया है। इसमें पीएचसी मिर्जापुर से सूर्य कुमार गुप्ता, सीएचसी बरदह से गौरव सिंह, सीएचसी मेहनाजपुर उपेंद्र कुमार, सीएचसी तहबरपुर से राहुल गुप्ता, सीएचसी परशुरामपुर से कुसुमलता यादव, सीएचसी अतरौलिया से जितेंद्र निषाद को टर्मिनेट किया गया है। उसके बाद भी कंपनी द्वारा लगातार अन्य आरोग्य मित्रों पर प्रदर्शन सुधार योजना का दबाव डाला जा रहा है। प्रदर्शन सही न होने पर टर्मिनेट करने की धमकी दी जा रही है। आरोग्य मित्रों ने कंपनी के टारगेट नीति का विरोध करते हुए जिला प्रशाशन को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि टारगेट बेस काम को खत्म करते हुए कंपनी टर्मिनेट किए गए आरोग्य मित्रों को फिर से वापस भर्ती करे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *