सिक्खों ने किया नगर कीर्तन एवं शस्त्र कला का प्रदर्शन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में आयोजित तीन दिन तक चलने वाले गुरुमत समागम में शनिवार को दूसरे दिन कस्बे के इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में समागम में शामिल होने के लिए सिक्ख श्रद्धालुओं का पहुंचना शुक्रवार से शुरू हो गया है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे गुरुद्वारा में श्री अखण्ड साहिब का पाठ मुख्यग्रंथी बाबा सतनाम सिंह द्वारा शुरू किया गया। यह पाठ रविवार को सुबह समाप्त होगा और भव्य लंगर का आयोजन लगातार चल रहा है। शनिवार को दूसरे दिन नगर में भ्रमण कर कीर्तन एवं शस्त्र कला प्रदर्शन किया गया। यह शस्त्र प्रदर्शन संत सिपाही रंजीत अखाड़ा गुरु का ताल आगरा की संगतो द्वारा किया गया जो गुरुद्वारा से निकल कर नगर भ्रमण कर गुरद्वारे पर आकर समाप्त हो गया। गुरूद्वारा के मुख्यग्रंथी बाबा सतनाम सिंह व सेवादार जगदीश सिंह सलूजा द्वारा लोगों का स्वागत किया जा रहा है। गुरुद्वारे में राजविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, तीर्थ सिंह, हरदीप कौर जालंधर, रंजीत सिंह के नेतृत्व में सिक्ख जत्थे निजामाबाद में पहुंच चुके हैं। गुरुद्वारे में दिनभर भारी भीड़ रही। गुरुद्वारे में श्रद्धालु गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेक दर्शन कर लंगर चख रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में फोर्स लगी हुई थी। उपजिलाधिकारी संत रंजन और थाना प्रभारी निजामाबाद सचिता नंद यादव सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण में लगे रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *