रेलवे लाइन से लालगंज को जोड़े जाने के लिए चला हस्ताक्षर अभियान

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज को रेलवे लाइन से जोड़े जाने की वर्षों पुरानी मांग के बाद अंतिम सर्वे में लालगंज की अनदेखी कर दिए जाने के परिणाम स्वरुप लोगों के अंदर नाराजगी देखी जा रही है। जहां लोग अपने-अपने स्तर से नई रेलवे लाइन में लालगंज को सम्मिलित किए जाने की मांग कर रहे हैं, वहीं लालगंज देवगांव होते हुए गोरखपुर से वाराणसी के लिए नई रेलवे लाइन में सम्मिलित किए जाने के लिए देवगांव के ऑल पर्सन ऑफ नेशनल एसोसिएशन (अपना ट्रस्ट) की ओर से रविवार से दो दिन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
अपना ट्रस्ट की ओर से मांग की गई है कि लालगंज देवगांव की अनदेखी न की जाए तथा नई रेलवे लाइन से लालगंज व देवगांव को अवश्य जोड़ा जाए। अपना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता और प्रबंधक इरफान अहमद ने बताया कि लालगंज देवगांव होते हुए नये रेलवे ट्रैक का सर्वे कराया जाना चाहिए ताकि इस पिछड़े क्षेत्र का भी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अंतिम सर्वे से पूर्व लालगंज क्षेत्र को कवर करते हुए अन्य सर्वे भी कराये गये लेकिन अभी तक रेलवे लाइन का निर्माण नहीं हो पाना काफी दुखद तो था ही अब नए सर्वे में लालगंज और देवगांव की ही अनदेखी की जा रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि नए सर्वे में लालगंज को छोड़ दिए जाने से लोगों के अंदर भी काफी नाराजगी है। इसलिए लालगंज देवगांव को कवर करते हुए रेलवे लाइन बिछाई जानी चाहिए। इस मौके पर सुजीत अस्थाना, मनीष यादव, डॉ.एचसी पाल, सूरज सिंह, दिलशाद अहमद, मुन्ना मौर्य, महेंद्र चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, तूफानी कनौजिया, जय सिंह चौहान, अरविंद राय, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *