अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर मानसिक दिव्यांग विद्यालय पर समारोह आयोजित कर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैलाशी महिला विकास समिति ध्यानीपुर लोहरा आजमगढ़ के तत्वाधान में सांकेतिक भाषा दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक ने बताया कि बधिरों का अंतरराष्ट्रीय सप्ताह 18 से 24 सितंबर तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शनिवार को विद्यालय परिसर में सांकेतिक भाषा दिवस पर केंद्र के बच्चों को स्कूल के स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रकार के वक्तव्य बताए गए। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसकी लोगों ने सराहना की तथा अंत में कबड्डी खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर योगेंद्र, सुमित, प्रियंका, विजयमणि, प्रवीण, संगीता, रेनू ,नीलम, दिवाकर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद