लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के अगेहता गांव निवासी एवं रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र सिद्धांत कश्यप का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सिद्धांत कश्यप ने बलिया में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जिसके आधार पर उनका चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शुक्ला ने बताया कि सिद्धांत ने जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सिद्धांत एक मेहनती और अनुशासित छात्र हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने सिद्धांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद