पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत पटवध कौतुक गांव निवासी समाजसेवी श्यामकरन राय को मऊ जनपद के दुर्गा पूजा समितियों द्वारा जनपद के दुर्गा पूजा महासमिति का अध्यक्ष बनाया गया। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
समाजसेवी श्यामकरन राय मऊ जनपद में बिजली विभाग में लगभग 40 साल की सेवाएं दी है। बहुत ही मृदुभाषी, सरल स्वभाव के सबके सुख-दुख में साथ रहने वाले व्यक्तित्व के हैं। उसी का नतीजा रहा की रविवार को मऊ जनपद के लोगों ने इनको महासमिति का अध्यक्ष बनाया। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर छवि श्याम शर्मा तथा महामंत्री के पद पर मयंक मद्धेशिया का चुनाव किया गया। राजीव सैनी को मंत्री और प्रदीप वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रुद्र प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय ने नवनिर्वाचित दुर्गा पूजा महासमिति जनपद मऊ के अध्यक्ष समाजसेवी श्यामकरन राय के पटवध स्थित आवास पर पहुंचकर माला पहनाते हुए अंगवस्त्रम भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सुरेंद्र राय, कृपा शंकर राय, ओमकरन राय, सूरज प्रकाश राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय