आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष द्व्य श्रीकृष्ण पाल और सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस मनाया गया।
उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनकी विद्वता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 33 वर्ष की अवस्था में वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। आजादी के बाद पहली कैबिनेट में उनको मंत्री बनाया गया, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कश्मीर में अलग संविधान अलग झंडा और अलग प्रधान देने के कारण डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आवाज उठाई। जब उनकी बातों को नहीं सुना गया तब उन्होंने नेहरू जी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और जनसंघ की स्थापना की। इस अवसर पर तेज प्रताप सिंह, अवनीश मिश्रा, विवेक निषाद, राजीव शुक्ला, मृगांक शेखर सिन्हा, योगेन्द्र यादव, शोभित श्रीवास्तव, अवनीश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार