श्याम कन्हैया यादव बने करिया गोपालपुर के सभापति

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) के सभापति व उपसभापति के चार स्थानों का चुनाव संपन्न हो गया। चारों स्थान के सभापति तथा उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
करिया गोपालपुर के सभापति पद के लिए देवगांव में हुए चुनाव में श्याम कन्हैया यादव तथा उपसभापति पद के लिए अरविंद कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इससे पूर्व सदस्यों का एक फरवरी को नामांकन हुआ तथा सभी नौ वार्ड से केवल एक एक नांमाकन आया। परीक्षणोपरांत सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। तत्पश्चात 8 फरवरी को बी-पैक्स करिया गोपालपुर के सभापति और उपसभापति पद हेतु पर्चा दाखिल किया गया। जिसमें सभापति पद हेतु श्याम कन्हैया यादव तथा उपसभापति पद हेतु अरविंद कुमार यादव ने अपना-अपना नामांकन प्रस्तुत किया। उनके सामने किसी अन्य के चुनौती प्रस्तुत न करने के फलस्वरुप निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने नामांकन स्वीकार करते हुए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस अवसर पर सचिव कलीचाबाद हरिशंकर ओझा, सचिव करिया गोपालपुर गौरव यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, शिबली खान, कलीम बेग, नूरुद्दीन आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार कलीचाबाद में सभापति मोहम्मद आरिफ खान तथा उपसभापति जयराम सरोज निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सिधौना में विशाल यादव सभापति तथा उपसभापति विष्णु मौर्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। मेहरो जगदीशपुर में रेखा राय सभापति तथा उपसभापति संजय राय निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *