अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शुक्रवार को अमृत कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को 10 ग्राम पंचायतों, हैदरपुर खास, गनपतपुर, सेल्हरा पट्टी, गोरथानी, मठिया जप्ती माफी, भोराजपुर कला, भगतपुर, गोविंदपुर, पचरी, रामपुर से अभियान के दौरान हर घर जाकर माटी व अक्षत लिया गया, तत्पश्चात कलश यात्रा पटेल इंटर कालेज के पास एकत्रित होकर जुलूस के रूप में डीजे की धुन पर तिरंगे के साथ अतरौलिया नगर पंचायत होते हुए विकास खंड मुख्यालय पर समाप्त हुई। खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। अमृत कलश यात्रा अपने यात्रा के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली जायेगी। कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जायेगी। वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिला फलकम् स्थापित किया जायेगा। मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन इस अभियान का प्रमुख घटक है। ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण ने बताया कि आज लगभग 10 ग्राम पंचायत से अमृत कलश यात्रा निकली गई है। इस अवसर पर राजेश वर्मा, बलवंत, आदेश शुक्ला, ग्राम प्रधान अजीत कुमार, रमाकांत यादव, रामजी मौर्य, रविंद्र विश्वकर्मा तथा पंचायत सहायक व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद