मौनी बाबा आश्रम के महंत बने शुभम दास महाराज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गहजी स्थित ब्रह्मलीन सिद्धसंत मौनी बाबा के आश्रम पर श्री विष्णु महायज्ञ में आश्रम महंत के लिए श्री श्री 108 शुभम दास जी महाराज का राज्याभिषेक हुआ। राज्याभिषेक देवरिया के श्री श्री 108 कौशलेंद्र दास पौहारी जी महाराज, मणिराम छावनी के श्री श्री 108 कमल नयन जी महाराज, अयोध्या के श्री श्री 1008 बृजमोहन दास जी महाराज, महंत हरिप्रसाद दास जी महाराज आदि के सानिध्य में किया गया। जिसमे एसडीएम. बूढ़नपुर सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी की भी मौजूदगी रही।
श्री श्री 1008 रामकृष्ण दास जी महाराज ने कहा कि यह चमत्कारी सिद्धियों के स्वामी दुर्वासा महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 रामलाल दास मौनी बाबा का आश्रम है, जिनके शिष्य पूरे देश में उनके नाम को आगे बढ़ा रहे हैं। मौनी बाबा के शिष्यों में शुभम दास महाराज ने आशा की एक नई किरण जागृत की है।
मुमुक्षु आश्रम अम्बेडकर नगर के महंत श्री श्री 108 सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो जाता है। आत्मकल्याण करना जीवन का उद्देश्य है, इसलिए जितना समय मिले भगवत भक्ति में लगना चाहिए। दैवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा ने कहा कि शुभम दास महाराज सिद्धसंत मौनी बाबा के तपोमार्ग पर चलकर लोगों का कल्याण करें।
इस मौके पर महंत प्रेमदास जी महाराज, आकाश पांडेय, संतोष यादव, हाकिम बाबा, डॉ.दिवाकर सिंह, राममिलन सिंह, राजनाथ पांडेय, शिवचंद दास, लक्ष्मण दुबे आदि उपस्थित थे। संचालन पं. सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन और उदयराज यादव ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *