लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बृहस्पतिवार को विकास खंड लालगंज के चेवार सारंगपुर ग्राम में 3 तारीख से 9 तारीख तक एक सप्ताह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथा का समापन बृहस्पतिवार को हवन पूजन व भंडारा के साथ हुआ समाप्त। श्रीमद् भागवत कथा कृष्णानंद जी महाराज द्वारा कही गई।
नौवे दिन समापन के दौरान श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि सातवें दिन की कथा संपूर्ण होते ही राजा परीक्षित के शरीर से आत्मा निकल गई। उनको मोक्ष प्राप्त हुआ। श्री कृष्ण भगवान के संपूर्ण लीलाओ को बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान का ध्यान हमेशा करना चाहिए। भगवान के चरणों में लीन होने से ही व्यक्ति को दुखों से छुटकारा मिलता है मोक्ष प्राप्त होता है। लालगंज विकास खंड के प्रमुख उद्धव सिंह सोनू, पूर्व प्रधान नीरज सिंह सारंगपुर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। प्रतिनिधि के पिताजी कुंवर बहादुर सिंह माता कुसुम कथा परीक्षित रहे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह एडियो पंचायत ओमप्रकाश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी गणतंत्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार यादव, बाल गोविंद यादव, सुधीर पांडे, राजकुमार गुप्ता, सोनू तिवारी, संजय सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, रमेश चंद्र मौर्य प्रधान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद