संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर स्थित पवई लाडपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सरायमीर स्थित राम जानकी मंदिर से जल व गंगाजल मिश्रित जल भर कलश यात्रा ब्राह्मणों के मंत्र उच्चारण के साथ 251 कुंवारी कन्याएं व सुहागिन महिलाएं सहित धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे। बैंड बाजे के साथ सर पर कलश रख कर कलश यात्रा सरायमीर राम जानकी मंदिर से होते हुए रोडवेज शिव मंदिर मवेशी खाना होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यज्ञ स्थल पर सभी कलश मंत्रोचार के साथ स्थापित किए गए। हर हर महादेव, जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र गुजायमान रहा। कलश के पीछे-पीछे औरतें मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं। इस अवसर पर पंडित शैलेश कृष्ण पांडेय, पंकज सिंह, अभिमन्यु सिंह, डा.रजत जायसवाल, रमेश जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, संदीप अस्थाना, अनुपम पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव