फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पितृ पक्ष के पावन अवसर पर दुर्गेश पांडेय के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन रामलीला प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को दुर्वासा धाम के पवित्र तमसा मंजूषा संगम के जल व श्री गंगाजल मिश्रित जल भर कलश यात्रा निकाली गयी। मुख्य यजमान सुरेश मौर्य शीश पर कलश उठाए श्रीमद् भागवत पुराण, चंपा मौर्य यज्ञ का मुख्य कलश के साथ 501 कुंवारी कन्याओं सुहागिन महिलाएं सहित धर्म ध्वजा लिए श्रद्धालुगण चल रहे थे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा रामलीला मैदान से रोडवेज, सिनेमा रोड, श्री शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, मंगल बाजार होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यज्ञ स्थल पर सभी कलश मंत्रोच्चार के साथ स्थपित की गई। इस अवसर पर आयोजक मण्डल के साथ भानु प्रताप चौहान, विकास बरनवाल, अंश सोनी, सुरेश गुप्ता, आदि उपस्थित थे। श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान यज्ञ की अविरल धारा कथा वाचक आशुतोष महाराज के मुखारविंद से पूरे सप्ताह प्रवाहित होगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय