फूलपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास महाराज के नेतृत्व में श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।
बाबा मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर में 23 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजन किया गया है। हाथी, घोड़े, गाजे बाजे के साथ शिव जी की झांकी के साथ 501 कुंवारी कन्याओं सुहागिन महिलाएं, साधु संत गणमान्य नागरिक के साथ फूलपुर नगर के गढ़वा मन्दिर से मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी, अनिल महराज, नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष, राजेश मोदनवाल, भीमसेन यादव, सुरेश मौर्य, राजेश्वर दास, रमेश जायसवाल, शीतल अग्रहरि, मनीष, सोहन लाल, योगेश विश्वकर्मा उत्कर्ष मोदनवाल आदि मौजूद थे। मुंडेश्वर नाथ मार्ग पर राजेश मोदनवाल युवा मंडल द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। सकुशल कलश यात्रा सम्पन्न कराने की दृष्टि से प्रशासन लगा रहा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय