अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के बढ़या गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण स्व.ईश्वर दत्त पांडेय द्वारा लगभग 50 वर्ष पूर्व कराया गया था जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था। गांव निवासी एडवोकेट उमेश चंद बरनवाल ने पुर्ननिर्माण कार्य व मूर्ति स्थापित करने के लिए जिम्मा उठाया तथा उसी मंदिर के बगल में डीह बाबा स्थान का जीर्णाेद्धार करते हुए एक भव्य राम कथा के साथ मूर्ति स्थापना व मंदिर के जीर्णाेद्धार कराने का संकल्प लिया था।
उक्त के क्रम में 21 जनवरी से 27 जनवरी तक डीह बाबा के स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा में श्रीराम कथा का भव्य संगीतमय आयोजन किया गया है। कथावाचक पंडित हरि मोहन पांडे जी महाराज व महिला कथावाचक निशु भारद्वाज गोपी अयोध्या धाम द्वारा सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 27 जनवरी कथा के आखिरी दिन पूर्णाहुति व भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक एडवोकेट उदय चंद बरनवाल ने बताया कि मंदिर में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठान व जीर्णाेद्धार मेरे स्वयं व गांव वासियों के सहयोग से कराया जा रहा है। इस मौके पर घनश्याम दास, नरेंद्र पांडे, प्रमोद पांडे, अरुण पांडे, रविनाथ सिंह, मिंटू बरनवाल, जंग बहादुर, दयाराम यादव, महावीर प्रधान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद